परमगुरु ब्रह्मर्षि श्री दादूदयाल जी महाराज की अनुभव वाणी

शनिवार, 15 नवंबर 2025

अलवर नरेश का आना

*#daduji*
*॥ श्री दादूदयालवे नम: ॥*
*॥ दादूराम~सत्यराम ॥*
*"श्री दादू पंथ परिचय" = रचना = संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान =*
.
८ आचार्य निर्भयरामजी
.
राजगढ पधारना ~
वि. सं. १८६८ में आचार्य निर्भयरामजी महाराज राजगढ पधारे । वहां पर उस समय बहुत से उतराधे संत मिले । गोविन्ददासजी आचार्य निर्भयरामजी महाराज का स्वागत सामेला करने आये और ८००) रु. भेंट किये । ठंडीरामजी की ओर से ५००) रु. भेंट हुये । अन्य संत भक्तों ने भी श्रद्धा शक्ति अनुसार भेंटें कीं । 
.
अलवर नरेश का आना ~ 
इन्हीं दिनों में अलवर नरेश वक्तावरसिंह राजगढ के पर्वतों में शिकार करने के लिये आये थे । वहां पर सुना कि नारायणा दादूधाम के आचार्य निर्भयरामजी महाराज यहां पधारे हुये हैं । यह सुनकर वक्तावर सिंह जी की इच्छा हुई कि - निर्भयरामजी महाराज का दर्शनकर के ही पर्वत पर चलेंगे । 
.
इधर निर्भयरामजी महाराज को भी ज्ञात हुआ कि अलवर नरेश वक्तावर सिंह शिकार करने यहां हुये हैं । फिर अलवर नरेश वक्तावर सिंह निर्भयरामजी महाराज के दर्शन करने आये और दर्शन करके अति प्रसन्न हुये । 
.
फिर जाने लगे तब निर्भयरामजी महाराज ने राजा को कहा - राजन् ! शिकार मारना अच्छा नहीं है, सभी प्राणियों में आत्मरुप से परमात्मा स्थित है । अत: सब पर दया ही करनी चाहिये कहा भी है - 
दई योग ऐसो भयो, कोइ न मिली शिकार । 
हेरत राजा थक गयो, तरिषा लगी अपार ॥
(दौलतराम)  
.
फिर योगिराज निर्भयरामजी महाराज ने राजा को हिंसा से बचाने के लिये लीला रची । राजा के सामने मृग रुप में प्रकट हो गये । राजा ने मृग पर शस्त्र चलाया किन्तु शस्त्र लगते ही वह मृग गाय के रुप में बोलता हुआ पृथ्वी पर पडा । तब राजा अपने से गोहिंसा हुई समझकर भय से कांप गया और अपने मन में कहने लगा राजवंश को धिक्कार है । 
.
कहा भी है - 
सुने अहिंसक बात नहिं, तो ही पश्‍चात्ताप ।
अलवर नृप वक्तेश को, हुआ अधिक संताप ॥
राजा को अति दु:ख में देखकर वहां निर्भयरामजी महाराज प्रकट हो गये । उन्हें देखकर राजा अति लज्जित होकर अपने मन में सोचने लगा, मैंने महात्मा की शिक्षा नहीं मानी उसी का परिणाम यह महापाप मुझे हुआ है । 
(क्रमशः) 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें