🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🙏 *श्री दादूदयालवे नमः ॥* 🙏
🌷 *#श्रीसुन्दर०ग्रंथावली* 🌷
रचियता ~ *स्वामी सुन्दरदासजी महाराज*
संपादक, संशोधक तथा अनुवादक ~ स्वामी द्वारिकादासशास्त्री
साभार ~ श्री दादूदयालु शोध संस्थान
अध्यक्ष ~ गुरुवर्य महमंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमारामजी महाराज
https://www.facebook.com/DADUVANI
.
*= अद्भुत उपदेश(ग्रन्थ ८) =*
.
*तुम कृपाल गुरु देव जू, तुम ही हो रिछपाल ।*
*सरनि तुम्हारे उबरि हैं, जो तुम होउ दयाल ॥३४॥*
"हे कृपामय गुरुदेव ! आप तो दीन दुःखियों की विघ्नों से रक्षा करते हैं । हम सब आपकी शरण में आ गये हैं, यदि कृपा कर दें तो हम इस विपत्ति से छुटकारा पा सकते हैं ॥३४॥
.
*हम कौं बेगि छुड़ाइये, हम सु तुम्हारे दास ।*
*बार बार बिनती करहिं, कठिन ठगन की पास ॥३५॥*
'हे प्रभो ! हम आपके साथ दास हैं, हमको शीघ्र ही इस संकट से छुड़ाने की कृपा करें । हम आप से बार-बार विनयपूर्वक निवेदन कर रहे हैं । हम भयंकर ठगों के जाल में फँस गये हैं, इनके चंगुल से हमें छुड़ाइये" ॥३५॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें