रविवार, 19 अप्रैल 2015

= ११४ =

#daduji
卐 सत्यराम सा 卐
आत्म तत्व विचार निरंतर,
कियो सकल कर्म को नाश ।
घी सो घोट रह्यो घट भीतर,
सुख से सोवै सुन्दरदास ॥
और कछु उर में नहीं आवै,
भावै कोई कहो पचास ।
घी सो घोट रह्यो घट भीतर,
सुख से सोवै सुन्दरदास ॥
==================
साभार : @Swami Shoonyanand ~
**सत्संग की महिमा और सुनने की कला**
"सत्संग का मतलब है किसी सत्य को पाए संत का संग करना।"
संग का अर्थ केवल उनके शब्दों को ही सुनना मात्र नही है, बल्कि उनके शब्दों के बीच जो निःशब्द है उसकी अनुभूति करना है, शब्दों के बीच जो खाली स्थान है उसको पीना भर है, उनकी मौजूदगी को पीना, उनकी अध्यात्मिक तरंगों को अपने भीतर प्रवेश करने देना।
सत्संग का वास्तविक लाभ वो ही ले पाते हैं जो सत्संग सुनने की कला जानते हैं। जो मौन होकर के गुरु के पास बैठते हैं बिना किसी विचार के, बिना कोई मान्यतायें लेकर, बिना जो पूर्व में पढ़ा है उसको लेकर और गुरु के पास बिना अपने अहंकार के बैठने की क्षमता रखते हैं वो गुरु के प्रसाद के अधिकारी हो जाते हैं और गुरु का अनुभव ही उसका अनुभव हो जाता है।
केवल सत्संग सुनने की कला मात्र से आप सत्य को उपलब्ध हो सकते हो।"--- स्वामी शून्यानन्द
.
**The Glory of Satsang and Art pf Listening**
"Satsang means sitting with a Master who is self realized."
Satsang means not only listen the words but realizing the silent moment between the words, to drink the presence of the Master and allow to penetrate his spiritual vibrations within yourself.
The real advantage of satsang are being taken by those who know the art of listening.
One who sits with the master silently without any thoughts,without any prejudices,without carrying any previous knowledge read so far, having capacity to sit without any ego entitles himself to gain the real Prasaad and real experience of the master becomes his own experience.
Only with art of listening on can be self realized."

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें