बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

= विन्दु (२)६८ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🙏🇮🇳 *卐सत्यराम सा卐* 🇮🇳🙏
https://www.facebook.com/DADUVANI
*#श्रीदादूचरितामृत*, *"श्री दादू चरितामृत(भाग-२)"*
लेखक ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज,
पुष्कर, राजस्थान ।*
.
*= विन्दु ६८ =*
*= जहाज संतारण =*
.
तब दादूजी बोले -  
"राम संभालिये रे, विषम१ दुहेली२ बार ॥टेक॥
मंझ समुद्राँ नावरी रे, बूड़े खेवट बाज३ । 
काढनहारा को नहीं, एक राम बिन आज ॥१॥ 
पार न पहुँचे राम बिन, भेरा भव जल मांहिं । 
तारणहारा एक तू, दूजा कोई नांहिं ॥२॥
पार परोहन४ तो चले, तुम खेवहु सिरजनहार । 
भवसागर में डूब है, तुम बिन प्राण अधार ॥३॥
औघट दरिया क्यों तरे, बोहित५ वैसणहार । 
दादू खेवट राम बिन, कौण उतारे पार ॥४॥
हे राम ! यह समय कठिन१ संकट२ का है, हमारी सँभाल करो । 
.
हमारी जीवन-नौका संसार समुद्र में है और केवट बिना३ डूब रही है । आज हमें निकालने वाला एक राम के बिना अन्य कोई भी नहीं दीखता । 
.
हमारा जीवन बेड़ा संसार-समुद्र के विषय जल में रुक रहा है, राम के बिना पार नहीं पहुँच सकता । हे राम ! आप ही एक तारने वाले हैं, अन्य कोई नहीं दीखता । 
.
हे सृष्टि कर्ता ! यदि आप खेवोगे तो हमारी नौका४ पार जा सकती है । प्राणाधार ! आप बिना तो भवसागर में डूबेगी ही । 
.
यह संसार-सागर दुस्तर है, इससे कैसे तैरा जाय ? जीवन-जहाज५ विषय-जल में बैठने वाला ही है, राम केवट के बिना कौन पार उतारेगा ? राम ! कृपा करके पार करो । 
इस पद रूप प्रार्थना को कर के मैंने सुरति रूप शरीर के हाथ से जहाज को ऊँचा उठाया तब प्रभु की कृपा से जहाज तैर गया । जहाज के तैरते ही सबका दुःख मिट गया । यह सुन कर राजा मानसिंह ने दादूजी के चरणों में प्रणाम किया और कहा -  आप तो पूर्ण संत हैं, आप की महिमा अपरंपार है । आपने तो सीकरी में बादशाह के दरबार में सब के देखते हुये तेजोमय तखत दिखा दिया था । उसको देखकर सबने आश्चर्य किया था । 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें