रविवार, 17 जून 2018

= सुन्दर पदावली(१-जकड़ी राग गौड़ी १/७) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविध्यालय (जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविध्यालय (चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= १-जकड़ी राग गौड़ी =*
*देह कहै सुनि प्रांनियां तेरै ठौर न ठांव वे ॥* 
*लेत हमारौ आसिरौ धरत हमहीं को नांव वे ॥* 
*तूं नांव कैसैं धरत हम कौं बात सुनिये एक वे ।* 
*जा हांडी मैं षाइ चलिये ताहि न करिये छेक वे ॥* 
*अब छेक कियें नाहिं सोभा करि हमारी कांनियां ।* 
*सुन्दरदास निवास हममैं देह कहै प्रांनियां ॥७॥* 
७. *देह* : अरे प्राण ! तुम्हें अपनी स्थिरता के लिए न कोई स्थिति है न स्थान ! तुम को तो एकमात्र हमारा ही सहारा है । तुम को उस समय केवल हमारा ही नाम याद आता है । उस समय भी हम ही तुमको याद आते हैं तो तुम यहाँ हमारी एक बात मान लो कि जिस पात्र में खाना हो उसमें छेद नहीं करना चाहिये । यह ऐसा ‘जिसमें खाये उसी में छेद करना’ तुम को शोभा नहीं देता । कुछ तो हमारा भी संकोच मानो । अरे ! तुम्हारा स्थिति स्थान एकमात्र हम पर ही आश्रित है ॥७॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें