शुक्रवार, 29 जून 2018

= सुन्दर पदावली(१-जकड़ी राग गौड़ी ४/२) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविध्यालय (जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविध्यालय (चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= १-जकड़ी राग गौड़ी =*
.
(४) 
जब लग होहु संयानिय तबलग रहब संभारि । 
केहूं तन जिनि चितवहु ऊंचिय दृष्टि पसारि ॥२॥ 
जब तक तूँ लोकव्यवहार में समझदार नहीं होती, तब तक तूँ बुद्धि विवेक के साथ व्यवहार कर । किसी अन्य पुरुष की ओर वासनामयी दृष्टि से न देख ॥२॥ 
यह जोबन पिय कारन नीकैं राषि जुगाइ । 
आपनौ घर जिनि छोडहु पर घर आगि लगाइ ॥३॥ 
तेरा यह जीवन तेरे स्वामी को समर्पित हो चुका है, अतः तूँ सावधानीपूर्वक स्वयं पर नियन्त्रण रख । दूसरे के घर को अग्नि लगाकर(नष्ट कर) अब अपना घर भी न त्याग ॥३॥ 
यहि बिधि तन मन मारै दुइ कुल तारै सोइ । 
सुन्दर अति सुख बिलसई कंत पियारी होइ ॥४॥ 
जो पतिव्रता नारी इस रीति से अपने तन एवं मन--दोनों पर नियन्त्रण रखती है उस के दोनों ही कुल(मातृ गृह एवं श्वसुर गृह) पवित्र रहते हैं । अतः वह दोनों ही स्थानों पर अतिशय सुख भोगती है । ऐसी स्थिति में वह पति को तो प्रिय होगी ही ॥४॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें