शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

= सुन्दर पदावली(१-जकड़ी राग गौड़ी ९/१) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविध्यालय (जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविध्यालय (चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= १-जकड़ी राग गौड़ी =*
.
(९) 
(ताल तिताला) 
*सन्तो भाई पद मैं अचिरज भारी ।* 
*समझै कौ सुनतैं सुख उपजै अन समझें कौं गारी ॥(टेक)* 
आश्चर्यमयी सन्तों की वाणी : सन्तों की वाणी के पद(वचन = भजन) आश्चर्यमय होते हैं । जो उनको समझ लेता है वह आनन्दमग्न हो जाता है परन्तु जो उसको नहीं समझ पाया वह उसे अपने प्रति गाली(अपशब्द) समझ बैठा ॥टेक॥ 
*माय मारि करि ऊपरि बैठा बाप पकरि करि बांध्यौ ।* 
*घर के और कुटंबी ऊपरि बिन कमान सर सांध्यौ ॥१॥* 
यहाँ सफल साधक माता रूप माया को मार कर पितारूप अहंकार को पकड़ कर बांध लिया है । उसके अन्य(इन्द्रिय तथा कामक्रोध आदि) सम्बन्धिजनों को कमान के बिना ही ज्ञान-वाणों से बींधने का लक्ष्य बना कर रखा है ॥१॥ 
*त्रिया त्रास करि बाहरि काढी लहुडी धी घरि घाली ।* 
*जेठी धी कै गलै छुरी दे बहू अपूठी चाली ॥२॥* 
स्त्री रूप तृष्णा को घर से बाहर निकाल दिया है तथा छोटी स्त्री रूप लघुता(निरभिमानता = नम्रता) को घर(हृदय) में बसा लिया है । बड़ी स्त्री के गले पर विनय की छुरी रख दी । पुत्रवधू अपने घर चली गयी ॥१२॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें