शनिवार, 7 जुलाई 2018

= सुन्दर पदावली(१-जकड़ी राग गौड़ी ९/२) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविध्यालय (जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविध्यालय (चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= १-जकड़ी राग गौड़ी =*
.
(९) 
(ताल तिताला) 
*सास बिचारी ज्यौं त्यौं नीकी सुसरौ बडौ कसाई ।* 
*तास्यौं संगति बनै न कबहूं निकसिइ भग्यौ जंवांई ॥३॥* 
बेचारी सास(बुद्धि) जिस किसी तरह घर में पड़ी हुई अपने दिन बिता रही है । क्योंकि मात्सर्यरूप श्वसुर बहुत अधिक निर्दय(क्रूर) है । उसके साथ किसी भी प्रकार मेल(मिलन) होना सम्भव नहीं दीखता । इसी लिये क्रोध, अभिमान रूप जंवाई(जामाता) भी अपना घर(मेरा हृदय) छोड़ गया है ॥३॥ 
*पुत्र हुवौ परि पाइ पांगुलौ नैनं अनन्त अपारा ।* 
*सुन्दरदास इसौ कुल दीपग कियौ कुटंब संहारा ॥४॥* 
पुत्र(ज्ञान) अज्ञान रूप पैरों के निष्क्रिय हो जाने से पंगुल(गतिहीन) हो गया है । तथा नेत्र भी दिव्य दृष्टि मिल जाने से लोकदृष्टि से हीन हो गये हैं । महात्मा सुन्दरदास जी कहते हैं - ऐसे कुल दीपक(जिज्ञासु) ने अपने समस्त कुल का संहार कर दिया है ॥४॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें