॥ दादूराम सत्यराम ॥
*"श्री दादूदयाल वाणी(आत्म-दर्शन)"*
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज
.
*= साँच का अंग १३ =*
.
*दादू खाटा मीठा खाइ करि, स्वादैं चित दीया ।*
*इन में जीव विलंबिया, हरि नाम न लीया ॥६१॥*
टीका ~ हे जिज्ञासुओं ! अज्ञानी मनुष्यों ने खाटा, मीठा, चरपरा, अलूना, सलूना आदिक स्वादों में ही अपने चित्त को दिया है । इन्द्रियों के भोगों में ही जीव रच रहा है । मनुष्य जन्म पाकर जो परमेश्वर के स्मरण को भूल बैठे हैं, ऐसे राम - विमुख जीवों का कल्याण किस प्रकार होगा ?। ६१॥
कट्वक्ल - लवणात्युष्ण तीक्ष्ण - रुक्षविदाहिनः ।
आहारा राजसस्येष्टा दुःख शोकामयप्रदाः ॥
.
*भक्ति न जाणै राम की, इन्द्री के आधीन ।*
*दादू बँध्या स्वाद सौं, ताथैं नाम न लीन ॥६२॥*
टीका ~ हे जिज्ञासुओं ! परमेश्वर ने पर उपकार और भक्ति करने को मनुष्य का शरीर दिया था, परन्तु अज्ञानी संसारीजन परमेश्वर की आज्ञा को भूलकर इन्द्रियों के भोग - वासनाओं में ही आसक्त रहकर परमेश्वर का नाम - स्मरण भी नहीं कर सकते हैं, दीन दुखियों की सेवा और उपकार तो दूर रहा ? ऐसे लोग मन्दभागी हैं ॥६२॥
.
*सांच*
*दादू अपना नीका राखिये, मैं मेरा दिया बहाइ ।*
*तुझ अपने सेती काज है, मैं मेरा भावै तीधर जाइ ॥६३॥*
टीका ~ ब्रह्मऋषि दादू दयाल महाराज उपदेश करते हैं कि हे वादी ! तू अपने कर्म - धर्म को अच्छी तरह रखना, मैंने, मेरा त्याग दिया तो तुम्हें क्या दुःख है । तुम्हें तो अपने कर्त्तव्य - कर्मों के फल से मतलब है । मैं, जैसा मेरा बहाव है, उधर जाऊँगा ॥६३॥
हे साधक ! तुमको अपने “अहं ब्रह्मास्मि”, “सोऽहं” आदिक के स्वरूप विचार से ही प्रयोजन है । अहंता ममता त्यागकर स्वस्वरूप विचार में ही मग्न रहिये ।
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें