मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

= माया का अंग १२ =(१४८/१५०)

॥दादूराम सत्यराम॥
*"श्री दादूदयाल वाणी(आत्म-दर्शन)"* 
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी 
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज 
.
*= माया का अंग १२ =*
.
*कामधेनु कै पटंतरे, करै काठ की गाइ ।*
*दादू दूध दूझै नहीं, मूरख देइ बहाइ ॥१४८॥*
टीका - हे जिज्ञासुओं ! कामधेनु के समान लकड़ी की गाय बना लें, उसका नाम कामधेनु रख दें, तो वह दूध नहीं दे सकती है । ऐसे ही बहिर्मुख लोग मायावी देवी - देव आदि को परमात्मा की उपमा देकर पूजते हैं और परमात्मा से अलग ही समझते हैं । वे उनसे मुक्तिरूप अमृत चाहें तो वे दे नहीं सकते । मूर्ख लोग उनको पूज - पूज कर अपने आपको जन्म - मृत्यु के प्रवाह में ही बहा देते हैं ॥१४८॥ 
.
*चिंतामणि कंकर किया, मांगै कुछ न देइ ।*
*दादू कंकर डारदे, चिंतामणि कर लेइ ॥१४९॥*
टीका - हे जिज्ञासुओं ! चमकीले पत्थर को चिंतामणि की कल्पना करके पूजें, तो वह क्या दे ? अर्थात् कुछ भी नहीं दे सकता । इसी प्रकार देव आदि को निरंजन परमेश्‍वर की उपमा देकर उनसे कोई कुछ भी नहीं प्राप्त कर सकता है । इसलिए वे सब कंकर रूप हैं । उनको हृदय रूपी हाथ से गिरा कर निरंजन परमेश्‍वर के नाम - स्मरण रूपी चिंतामणि को धारण करो ॥१४९॥ 
.
*पारस किया पाषाण का, कंचन कदे न होइ ।*
*दादू आत्मराम बिन, भूल पड़या सब कोइ ॥१५०॥*
टीका - हे जिज्ञासुओं ! काले पत्थर को पारस समझ कर जो उससे सोना बनाना चाहे, तो वह उससे सोना नहीं बना सकता । वैसै ही संसारी - मानव परमात्मा का नाम रूपी पारस छोड़कर कल्पित देवताओं का स्मरण करे, तो उससे जन्म - जन्मान्तरों की परमात्मा की अप्राप्ति रूप दरिद्रता दूर नहीं होती ॥१५०॥ 
भाव कहै भगवंत का, पूजै आन ऊंदोह । 
‘जगन्नाथ’ पारस बिना, पत्थर न पलटै लोह ॥ 
ज्ञानी पंडित बहुगुणी, परमोधी अति जान । 
उर अंधियार अज्ञान कहि, परमेश्‍वर पाषान ॥ 
‘जगन्नाथ’ या जगत में, ज्ञान न कछु है स्वाद । 
कर ता कर पूजै तजै, चरणामृत परसाद ॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें