शनिवार, 16 नवंबर 2013

= ७४ =


#daduji
卐 सत्यराम सा 卐
हरि नाम का आश्रय प्रमाद नहीं है, समस्या के समाधान का महा प्रयत्न है. 
Refuge in God's name is not laziness, but is the ultimate effort to solve a problem. 
~ Param Poojya Morari Bapu 
------------------------------ 
१६८. नाम महिमा(श्री दादूवाणी) 
अहो नर नीका है हरि नाम । 
दूजा नहीं राम बिन नीका, कहले केवल राम ॥टेक॥ 
निर्मल सदा एक अविनाशी, अजर अकल रस ऐसा । 
दिढ़ गहि राख मूल मन मांहीं, निरख देख निज कैसा ॥१॥ 
यहु रस मीठा महा अमीरस, अमर अनूपम पीवे । 
राता रहै प्रेम सौं माता, ऐसे जुग - जुग जीवे ॥२॥ 
दूजा नहीं और को ऐसा, गुरु अंजन कर सूझे । 
दादू मोटे भाग हमारे, दास विवेकी बूझे ॥३॥ 
टीका ~ ब्रह्मऋषि सतगुरुदेव नाम महिमा दिखा रहे हैं कि हे जिज्ञासुओं ! हरि परमेश्वर का नाम - स्मरण सब साधनों में सुगम साधन है । नाम - स्मरण और बहिरंग साधन के बिना जीव का उद्धार नहीं कर सकते, इसलिये निष्काम भाव से केवल राम - नाम का स्मरण कर । जो सदा माया आदि मल रहित, अविनाशी, अजर, अमर, कला - अवयव रहित, सब का मूल कारण एक ब्रह्म है, उसको नाम - स्मरण के द्वारा मन से दृढ़ता पूर्वक ग्रहण कर और ज्ञान रूपी नेत्रों से उस निजस्वरूप को देख । 
कैसा अलोकिक है ? यह पराभक्ति रूप महा अमृतरस, सम्पूर्ण रसों में अति मीठा सुख रूप है । जो इस अनूप अमृत - रस को पीता है, वही अमर होता है । इस रस में राता = रत्त और प्रेम से माता = मतवाला होता है, वही जुग - जुग में सजीवन रूप होता है । हे जिज्ञासुओं ! ऐसा अमृत - रस और कहीं नहीं है, परन्तु जो मुमुक्षु गुरु का ज्ञान रूपी अंजन, विवेक - विचार रूप नेत्रों में आंजते हैं, उन्हीं को यह दिखाई पड़ता है । जिन मुमुक्षुओं के मोटे भाग्य हैं, वही इस रस को समझते हैं । 
‘‘वद जिह्वे वद जिह्वे वद श्रीराम रामेति । 
पुनरपि जिह्वे वद वद जिह्वे वद श्रीराम रामेति ॥१६८॥’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें