शनिवार, 14 दिसंबर 2013

पहली था सो अब भया ७/८

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷 *#श्रीदादूवाणी०प्रवचनपद्धति* 🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
साभार ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥
.
*लै का अंग ७/८*
पहली था सो अब भया, अब सो आगे होइ । 
दादू तीनों ठौर की, बूझे विरला कोइ ॥८॥ 
प्रसंग कथा- किसी ने दादूजी से भूत, भविष्य, और वर्तमान जानने का प्रश्‍न किया था । उसी को उक्त ८ की साखी से उत्तर देकर समझाया था । इस पर दृष्टांत है सो भी देखिये - 
कहा बादशाह बीरबल, चार चीज दिखलाय । 
इत उत दउघां हूँ नहीं, जन वेश्या कठ साह ॥२॥ 
एक दिन अकबर बादशाह ने बीरबल से कहा- मुझे ऐसी चार वस्तुयें दिखाओं - जो यहां नही वहाँ हो । यहॉं हो और वहाँ नही । यहॉं भी नही और वहाँ भी नहीं । यहॉं हो और वहाँ भी हो । बीरबल ने कहा - कल दिखलाऊँगा । दूसरे दिन बीरबल एक संत, एक वेश्या, एक कठयारा और एक धर्मात्मा सेठ को लेकर राज सभा में गया । 
अकबर बादशाह ने कहा - वे चारों दिखाओ । बीरबल ने संत की ओर संकेत करके कह - इनकी यहॉं तो कु़छ विशेषता नहीं है किन्तु ईश्वर के दरबार में इनका महान् आदर होगा । फिर वेश्या को दिखाकर कहा- इसकी यहॉं तो बहुत मान्यता है किन्तु ईश्वर के दरबार में कु़छ नहीं, उलटा दंड मिलेगा । 
फिर कठयारे को दिखाकर कहा - इसकी यहॉं भी कु़छ विशेषता नहीं और वहॉं भी कु़छ नहीं होगी । अन्त में धर्मात्मा सेठ को बताते हुये कहा - इनका यहॉं भी बहुत यश है और वहॉं भी बहुत सत्कार होगा । अकबर बादशाह ने कहा- तुम्हारा कथन यथार्थ है । यही उक्त ८ की साखी में कहा है - पहले किया वही यहॉं मिलता है और यहां करेगा वही आगे मिलेगा । तीनों स्थान में अपने कर्म का फल ही मिलता है ।
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें