शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015

पद. ४१२

॥ दादूराम सत्यराम ॥ 
*"श्री दादूदयाल वाणी(आत्म-दर्शन)"*
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज 

.
४१२. अमिट नाम विनती । पंजाबी त्रिताल ~ 
तेरे नाम की बलि जाऊँ, जहाँ रहूँ जिस ठाऊँ ॥ टेक ॥ 
तेरे बैनों की बलिहारी, तेरे नैनहुँ ऊपरि वारी । 
तेरी मूरति की बलि कीती, वारि - वारि हौं दीती ॥ १ ॥ 
शोभित नूर तुम्हारा, सुन्दर ज्योति उजारा । 
मीठा प्राण पियारा, तूँ है पीव हमारा ॥ २ ॥ 
तेज तुम्हारा कहिये, निर्मल काहे न लहिये । 
दादू बलि बलि तेरे, आव पिया तूँ मेरे ॥ ३ ॥ 
टीका ~ ब्रह्मऋषि सतगुरुदेव इसमें, नाम और नामी में अखण्ड प्रेम दिखाते हुए, नामी की प्राप्ति के लिये विनय कर रहे हैं कि हे प्यारे प्रीतम राम ! हम आपकी और आपके नाम की बारम्बार बलिहारी जाते हैं । हम जहाँ भी कहिए जिस जगह भी रहैं, वन में या नगर में, प्रवृत्ति मार्ग में, या निवृत्ति में, उसी जगह आपके मन मोहनी वचनों की भी बलिहारी जाते हैं । और आपके नेत्रों पर हम अपने आपको बार - बार न्यौछावर करते हैं । हे प्रभु ! आपकी अलौकिक मूर्ति के ऊपर हम अपने आपको, कितनी दफा वार फेर करते हैं । क्योंकि हे प्रीतम ! आपका नूर कहिए स्वरूप अति शोभनीक है । हे सुन्दर ! आपकी दर्शन रूप ज्योति का प्रकाश हो रहा है । हे प्राणों के प्रिय ! आप हमको बड़े सुख रूप लगते हो । आप ही हमारे प्रीतम हो । हे नाथ ! आपका अलौकिक तेज, माया आदि मल रहित निर्मल है । ऐसे स्वरूप को अब हम क्यों नहीं लेवेंगे ? हे मुख प्रीति के विषय प्रीतम ! आप हमारे हृदय में अपना प्रादुर्भाव करिये । हम आपकी बार बार बलिहारी जाते हैं । 
In whatever place I happen to live, 
I shall sacrifice myself to Your Name. 
To Your words I sacrifice myself; 
I forego my life for Your look. 
A sacrifice am I to Your form. 
Again and again, 
I offer myself as a sacrifice to it. 
What splendor is Your radiance! 
All is illumined by Your glorious light. 
O my Dear One, You are my Beloved. 
What is there to say of Your luster! 
Why should one not attain this purity? 
Dadu is a sacrifice to You, 
again and again; 
Come, O my Beloved.
(English translation from
"Dadu~The Compassionate Mystic" 
by K. N. Upadhyaya~Radha Soami Satsang Beas)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें