बुधवार, 17 मई 2017

= पच्ञप्रभाव(ग्रन्थ ९/१९-२०)

  🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🙏 *श्री दादूदयालवे नमः ॥* 🙏
🌷 *#श्रीसुन्दर०ग्रंथावली* 🌷
रचियता ~ *स्वामी सुन्दरदासजी महाराज*
संपादक, संशोधक तथा अनुवादक ~ स्वामी द्वारिकादासशास्त्री
साभार ~ श्री दादूदयालु शोध संस्थान
अध्यक्ष ~ गुरुवर्य महमंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमारामजी महाराज
https://www.facebook.com/DADUVANI
.
*= पच्ञप्रभाव(ग्रन्थ ९) =*
.
*सो तो वृषली पति भयौ, कुलहि लगाई गारि ।* 
*जुवती उठि पीहरि गई, वाकौं माथै मारि ॥१९॥* 
ऐसा व्यक्ति वर्णाश्रम व्यवस्था के अनुसार शूद्रा स्त्री का पति कहलाता है । उसने दासी के साथ संग करके अपने कुल को भी कलंक लगा दिया । उसकी पत्नी(भक्ति) तो उसके व्यवहार से दुःखी होकर अपने माता-पिता के घर(= पीहर) वापस चली गयी, अब वह उस शूद्रा के साथ रमणकर पाप कमाये और अपना इहलोक परलोक खराब कर अपने सिर पर कलंक का टीका लगाये ! ॥१९॥ 
.
*जाति मांहि बाहरि कीयौ, जब उपजी औलादि ।* 
*तासौं कोऊ ना मिलै, जनम गमायौ बादि ॥२०॥* 
जब उसको मायादासी से पुत्र उत्पन्न हुआ तो लोगों द्वारा उसको जाँति-पाँति से बाहर कर दिया गया । यों लोगों ने उसका समाज से बहिष्कार कर उससे मिलना जुलना भी छोड़ दिया । इस तरह समाज से बहिष्कृत होकर उसने पाप कमाकर अपना जीवन व्यर्थ ही खो दिया ॥२०॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें