🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🙏 *श्री दादूदयालवे नमः ॥* 🙏
🌷 *#श्रीसुन्दर०ग्रंथावली* 🌷
रचियता ~ *स्वामी सुन्दरदासजी महाराज*
संपादक, संशोधक तथा अनुवादक ~ स्वामी द्वारिकादासशास्त्री
साभार ~ श्री दादूदयालु शोध संस्थान,
अध्यक्ष ~ गुरुवर्य महमंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमारामजी महाराज
*https://www.facebook.com/DADUVANI*
.
*= आयुर्बल-भेद आत्मा-बिचार(ग्रन्थ ३६) =*
.
*यौं आयुर्बल घटतौ जाइ ।*
*काल निरंतर सब कौं खाइ ॥*
*ब्रह्मा आदि पतंग जहाँ लौं ।*
*उपजै बिनसै देह तहां लौं ॥९॥*
यौं, क्रमशः प्राणियों का आयुर्बल धीरे-धीरे क्षीण होता जात है । मृत्यु सब को खाती रहती है । ब्रह्मा से लेकर कीट पतंग तक सभी चौरासी लाख योनियों में जन्म-मरण को प्राप्त होते रहते हैं ॥
.
*= बांस की छाया की उपमा =*
*यथा बांस लघु दीरघ होई ।*
*तिनकी छाया घटि बधि होइ ॥*
*जब सूरज आवै मध्यान ।*
*दोऊ छाया एक समान ॥१०॥*
(महाकवि आयुर्बल के न्यूनाधिक भाव को बांस की छाया के उदाहरण से समझाना चाहते हैं --) जैसे बांस की छाया सूर्य के कारण छोटी-बड़ी होती रहती है । जब सूर्य मध्यान में ऊपर आता है तब छाया बराबर हो जाती है(बाँस में ही लीन हो जाती है), न छोटी रहती है न बड़ी ।(इसी तरह ब्रह्मज्ञान रूपी मध्यान सूर्य के रहते मायारूपी छाया नष्ट हो जाती है, अपितु यों कहिये, उसी ब्रह्म में विलीन हो जाता है ।) ॥१०॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें