शुक्रवार, 15 जून 2018

= सुन्दर पदावली(१-जकड़ी राग गौड़ी १/५) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविध्यालय (जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविध्यालय (चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= १-जकड़ी राग गौड़ी =*
*देह कहै सुनि प्रानियां तेरैं आंषि न कांन वे ।* 
*नासा मुख दीसै नहीं हाथ न पांव निसांन वे ॥* 
*इक हाथ पांव न सीस नाभी कहा तेरौ देषिये ।* 
*भिन्न हमतैं जबहिं बोलै तबहिं भूत विशेषिये ॥* 
*डरैं सब कोई शब्द सुनि कै भरम भै करि मांनियां ।* 
*सुन्दरदास आभास ऐसौ देह कहै सुनि प्रांनियां ॥५॥* 
५. *देह* : अरे प्राण ! न तेरे नेत्र हैं न कान, न नासिका है न मुख । न तेरे हाथ हैं न पैर, न तेरी नाभि ही कहीं दिखायी देती है । तूँ जब हम(देह) से पृथक् हो कर बोलने लगता है तो दर्शक जन, तुझ को भूत प्रेत समझ कर भयभीत होकर दूर भागने लगते हैं; क्योंकि तब तुममें भूत प्रेत का आभास होने लगता है ॥५॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें