बुधवार, 18 जुलाई 2018

= सुन्दर पदावली(३. राग कल्याण १) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविध्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविध्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= ३. राग कल्याण =*
(१) 
(तिताला) 
*तोहि लाभ कहा नर देह कौ ।* 
*जो नहिं भजे जगपति स्वामी तौ पशुवन मैं छेह कौ ।(टेक)* 
यदि तूँने यह देह पाकर भी जगदीश्वर का भजन नहीं किया तो अरे अभिमानी ! तुझे इस नरदेह प्राप्ति का क्या लाभ हुआ । इससे तो तूं पशु ही अच्छा था । 
*षान पान निद्रा सुख मंथन सुत दारा धन गह कौ ।* 
*यह तौ ममत आहि सबहिंन कौं मिथ्या रूप सनेह कौ ॥१॥* 
आज यह मानव देह पाकर संसार के अन्य प्राणियों की अपेक्षा, तेरा भोजन, वस्त्र, निद्रासुख, विषयभोग, पुत्र, स्त्री, धन एवं गृह विशिष्ट है । इस सब में तेरा इतना अधिक ममत्व(स्नेह) मिथ्या(निरर्थक) ही बना हुआ है ॥१॥ 
*समझि बिचार देषि या तन कौं बंध्यौं पूतरा षेह कौ ।* 
*सुन्दरदास जानि जग झूठौ इनमैं कोउ न केह कौ ॥२॥* 
वस्तुतः तूँ विचारपूर्वक देखै तो तूं ने इस शरीर में इतना अधिक स्नेह व्यर्थ ही पाल रखा है, अरे ! यह तो मिट्टी का पुतला है । श्रीसुन्दरदास जी महाराज कहते हैं - तूँ इस जगत् को सर्वथा ऐसा मिथ्या समझ कि यहाँ(इस जगत् में) कोई किसी का नहीं है ॥२॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें