शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

= सुन्दर पदावली(३. राग कल्याण ३) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविध्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविध्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= ३. राग कल्याण =*
(३) 
(ताल तिताला) 
*नर चिंत न करिये पेट की ।* 
*हलै चलै तामैं कछु नांही कलम लिषी जो ठेट की ॥(टेक)* 
रे मनुष्य ! तूँ अपने इस भूखे पेट की चिन्ता न कर । जो भाग्य में लिखा हुआ है उसमें तू एक अक्षर का भी अन्तर नहीं कर सकता ॥टेक॥ 
*जीव जंत जल थल के सबही तिनि निधि कहा समेट की ।* 
*समय पान सबहिंन कौं पहुचैं कहा बाप कहा बेटकी ॥१॥* 
तेरे अतिरिक्त इस संसार(जल, स्थल) में जितने प्राणी है उनने कहाँ धन संग्रह कर रखा है । फिर भी वह यथासमय सब को पहुँचता है, भले ही पिता हो या बेटी ॥१॥ 
*जाकौ जितनौ रच्यौ बिधाता ताकौ आवै तेटकी ।* 
*सुन्दरदास ताहि किन, सुमिरौ जौ है ऐसा चेटकी ॥२॥* 
तूँ सहज समाधि में लीन हो जा । इस प्रकार, चिरकाल तक रहता हुआ अपना जीवन व्यतीत कर ले । महाराज श्रीसुन्दरदासजी कहते हैं कि इसी विधि से वे अविनाशी प्रभु तुझे मिल सकेंगे, तभी तूँ अपनी मृत्यु को भी दण्डित कर दूर भगा सकेगा ॥२॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें