शनिवार, 2 मार्च 2019

= निगुणा का अँग(३३ - २५/२६) =

#daduji


॥ दादूराम सत्यराम ॥
*श्री दादू अनुभव वाणी* 
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥ 
*निगुणा का अँग ३३*
.
साहिबजी सब गुण करै, सद्गुरु का दे संग । 
दादू परलै१ राखिले, निगुणा न पलटे अँग१॥२५॥ 
परमात्मा सद्गुरु का संग देकर ज्ञानोपदेश द्वारा जीवों को बारँबार विनाश१ से बचाकर अपने स्वरूप में लय करते हैं, किन्तु सद्गुरु का ज्ञानोपदेश न मानकर कृतघ्न अपने कृतघ्नता आदि लक्षण१ बदलता ही नहीं, तब उसका उद्धार कैसे हो ? 
साहिबजी सब गुण करै, सद्गुरु आडा१ देइ । 
दादू तारे देखताँ, निगुणा गुण नहिं लेइ ॥२६॥ 
परमात्मा सद्गुरु को बीच१ में रखकर जीवों के लिए सब प्रकार से उपकार ही करते हैं और जीवन काल में ही देखते - देखते ज्ञान द्वारा उद्धार कर देते हैं, किन्तु कृतघ्न तो उनके ज्ञान - गुण को धारण करता ही नहीं, तब उसका उद्धार कैसे हो ?
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें