रविवार, 3 मार्च 2019

= निगुणा का अँग(३३ - २७/२८) =


#daduji
॥ दादूराम सत्यराम ॥
*श्री दादू अनुभव वाणी* 
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥ 
*निगुणा का अँग ३३*
.
सद्गुरु दीया रामधन, रहे सुबुद्धि बताइ । 
मनसा वाचा कर्मणा, बिलसे वितड़े खाइ ॥२७॥ 
सद्गुरु ने सभी को रामस्वरूप सम्बन्धी ज्ञान - धन दिया है, किन्तु जो कृतज्ञ साधक अपनी श्रेष्ठ बुद्धि का परिचय देता है अर्थात् मनन द्वारा उसे स्मरण रखता है, उसी में वह ज्ञान - धन रहता है और वही बुद्धि द्वारा विचार से उसका आनन्द लेता है । वाणी से उसे वितरण करता है और समता पूर्वक क्रिया द्वारा परम सुख का उपभोग करता है, अन्य कृघ्न आदि को यह लाभ नहीं होता है । 
कीया कृत मेटै नहीं, गुण हीं माँहिं समाइ । 
दादू बधै अनन्त धन, कबहूं कदे न जाइ ॥२८॥ 
इति निगुणा का अँग समाप्त: ॥३३॥ सा - २४०२॥ 
जो कृतज्ञ साधक अपने पर किये हुये सद्गुरु के ज्ञानोपदेश रूप उपकार को भूलता नहीं, उसमें अपने मन को लगा कर, परोपकारी बनकर स्वयँ उपदेश करता है, तब उसके ज्ञान - धन की अपार वृद्धि होती है और कभी भी किसी भी अवस्था में वह ज्ञान - धन नष्ट नहीं होता । 
इति श्री दादू गिरार्थ प्रकाशिका निगुणा का अँग समाप्त: ॥३३॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें