बुधवार, 6 मार्च 2019

= विनती का अँग(३४ - २) =

#daduji
॥ दादूराम सत्यराम ॥
*श्री दादू अनुभव वाणी* 
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥ 
*विनती का अँग ३४*
.
*करुणा* 
दादू बहुत बुरा किया, तुम्हें न करना रोष । 
साहिब समाई का धनी, बन्दे को सब दोष ॥२॥ 
२ - १० में पूर्व - प्रमाद का खेद प्रकट करते हुये विनय कर रहे हैं - प्रभो ! प्राणी को स्वभावत: ही सब दोष आ घेरते हैं, उन दोषों के कारण हमने प्राय: अधिकतर बुरे ही कार्य किये हैं, किन्तु फिर भी आप तो क्षमा - धन के धनी हैं । अत: क्रोध न करके कृपा ही करेंगे । साखी दो तथा विनती अँग की विशेष रचना आमेर - जयपुर के मध्य की घाटी में हुई थी । 
प्रसंग कथा=दृ - सु - सि - त - ९ - १५२ में देखो।
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें