रविवार, 12 जनवरी 2020

= ६० =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*तिल तिल तुझको हानि होत है, जे पल राम बिसारे ।*
*भय भारी दादू के जिय में, कहु कैसे कर डारे ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ पद्यांश. २६.क)*
====================
साभार ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी​ 
.
*श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु* *द्रोह*
#################### 
रावण ने जब मारीच के पास जाकर कहा कि तुम राम को पंचवटी से दूर ले जाओ । तब उसने कहा था राम से बैर मत करो । देखो मुझे रकारादि शब्द के सुनते ही भय होता है । मैंने रथ रमणी आदि का त्याग कर दिया तो भी प्रतिक्षण राम का भय रहता है । इससे सूचित होता है कि बैर भावना रखने वाले को एक क्षण भी सुखी नहीं ।
बैर भाव से सुख न लव, होत प्रतिक्षण त्रास ।
कहा यही मारीच ने, राक्षस रावण पास ॥२२५॥
#### श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ####
### श्री नारायणदासजी पुष्कर, अजमेर ###
### सत्यराम सा ###

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें