बुधवार, 25 अक्टूबर 2023

= १३९ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
*https://www.facebook.com/DADUVANI*
*समरथ सिरजनहारा, सो तेरे निकट गँवारा रे ॥*
*सकल लोक फिर आवै, तो दादू दीया पावै रे ॥*
===============
*साभार ~ @Subhash Jain*
.
*अहोभाव*
तुम 'जो दे जाओगे वही ले जा सकोगे..
"आनंद की सुगंध लुटाते हुए सदा सबके दिलो में प्रेम का रस घोलते हुए।" यही तुम भी करो । घोलो प्रेम जितना घोल सको जीवन में। दिन तो चार मिले है; आज हो कल नहीं हो जाओगे । जितना मीठा कर सको, अस्तित्व को कर जाओ। जितना माधुर्य भर सको, भर जाओ। 
.
यहाँ से कुछ ले जा तो नहीं सकते, इसलिए ले जाने की, इकठ्ठा करने की फिक्र मत करो। हां, कुछ दे जा सकते हो। और दे जाओ तो कुछ ले जाने में समर्थ हो गए। तुम जो दे जाओगे वही ले जा सकोगे..!!
ओशो..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें