मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

= १८७ =


卐 सत्यराम सा 卐
कायर काम न आवही, यहु शूरे का खेत । 
तन मन सौंपै राम को, दादू शीश सहेत ॥ 
जब लग लालच जीव का, तब लग निर्भैय हुआ न जाइ । 
काया माया मन तजै, तब चौड़े रहै बजाइ ॥ 
दादू चौड़े में आनन्द है, नाम धर्या रणजीत । 
साहिब अपना कर लिया, अन्तरगत की प्रीति ॥ 
--------------------------------- 
Those who desire to understand, 
who are looking to find that which is eternal, 
without beginning and end, 
will walk together with greater intensity, 
will be a danger to everything which is unessential, 
to unrealities, to shadows. 

They will concentrate. 
They will become the flame, 
because they understand. 

~ Jiddu Krishnamurti ~

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें