#daduji
॥ दादूराम सत्यराम ॥
*#श्रीदादूदयालवाणी०आत्मदर्शन*
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज
.
*बिनती का अंग ३४*
.
*दादू कहै - दिन दिन नवतम भक्ति दे,*
*दिन दिन नवतम नांव ।*
*दिन दिन नवतम नेह दे, मैं बलिहारी जांव ॥२२॥*
टीका ~ हे प्रभु ! हम आपसे यह प्रार्थना करते हैं कि आप अपनी भक्ति हमारे अन्तःकरण में उत्पन्न करिये और आपके नाम - स्मरण में नवीन - नवीन स्नेह दीजिए । आप में प्रतिदिन हमारी प्रीति को बढ़ाइये । हम आपके बारम्बार बलिहारी जाते हैं ॥२२॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें