🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*#श्रीदादूदयालवाणी०आत्मदर्शन*
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज
.
*बिनती का अंग ३४*
.
*ऐसा कोई ना मिलै, तन फेरि संवारै ।*
*बूढे तैं बाला करै, खै काल निवारै ॥३१॥*
टीका ~ ऐसे मुक्त पुरुष कोई नहीं मिले, जो कि हमारे शरीर और अन्तःकरण के दोष हटाकर आत्म - चिन्तन में लगावें और ‘बूढ़े तैं बाला करै’ कहिये अज्ञान - जन्य वृद्धावस्था से निकाल कर, सत्य - ज्ञान रूपी बाल्यावस्था प्राप्त करा देवें । और सबका नाश करने वाले काल से मुक्त कर देवें ॥३१॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें