मंगलवार, 2 सितंबर 2014

= ८२ =

#daduji
卐 सत्यराम सा 卐 
दादू जैसे मांहि जीव रहै, तैसी आवै बास । 
मुख बोले तब जानिये, अन्तर का परकास ॥ 
तन मन आत्म एक है, दूजा सब उनहार । 
दादू मूल पाया नहीं, दुविधा भ्रम विकार ॥ 
------------------------------------------ 
साभार : Rp Tripathi
**पूर्वजों का ज्ञान :: Ancient Wisdom** 
.
जैंसे, जिस पेड़ में फल लगे हों, उसकी डालियाँ स्वतः ही नीचे झुक जाती हैं, वैंसे ही, विद्वान-पुरुष की विनम्रता, वाणी में स्वतः ही झलकने लगती है ..!! वह् अन्धे व्यक्ति को भी, सूरदासजी कहकर संबोधित करता है ..!! 
.
ग्रामीण भाषा में एक कहावत है -- काना को काना कहो, तुरतहि परिहै टूट, धीरे धीरे पूँछ लो, भइया कैंसे गई है फूट ..!! 
.
अर्थात, यदि आप काणे व्यक्ति को, यदि काना कहोगे, तो वह् तुरंत नाराज हो जायेगा, परन्तु, आदर पूर्वक संबोधन से, वह् आपके साथ मित्रता-वश, स्वयं बता देगा कि, उसकी एक आँख, कैंसे फूट गई ..!! 
.
As the branches of the tree bearing fruits, automatically bends down, likewise the humility of the intellectual person, automatically gets expressed, through his/her speech ..!! He/she even address the blind person as, Soordaasji ..!! 
.
There is a saying in the villages that :-- Kaanaa ko kaanaa kaho, turtahin parihai toot, dheere dheere poonchh lo, bhaiya kainse gaihai foot ..!! 
.
Meaning :-- if you addrss one eyed person, as a one eye person, he/she will get annoyed, but if you address him/her in the respectful language, then the one eyed person, will co-operate with you, and narrate, how he/she, has lost the eye ...! 
.
**ॐ कृष्णम वंदे जगत् गुरुम**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें