मंगलवार, 28 अक्टूबर 2014

= ३३ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*#श्रीदादूदयालवाणी०आत्मदर्शन* द्वितीय भाग : शब्दभाग(उत्तरार्ध)
राग गौड़ी १(गायन समय दिन ३ से ६)
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज
.
३३. मन प्रति उपदेस । निसारुक ताल ~
काहे रे मन राम विसारै, 
मनखा जन्म जाय जिव हारै ॥टेक॥
मात पिता को बन्धन भाई, 
सब ही सुपना कहा सगाई ॥१॥
तन धन जोबन झूठा जाणी, 
राम हृदय धर सारंग प्राणी ॥२॥
चंचल चितवत झूठी माया, 
काहे न चेतै सो दिन आया ॥३॥
दादू तन मन झूठा कहिये, 
राम चरण गह काहे न रहिये ॥४॥
टीका ~ ब्रह्मऋषि सतगुरुदेव मन को उपदेश करते हैं कि हे मन ! राम को क्यों भूलता है ? यह मनुष्य जन्म राम का स्मरण एवं सत्य कर्मों के बिना व्यर्थ ही जा रहा है । हे मन रूप जीव ! इसमें तो तेरी हार है । 
.
माता है, पिता है, भाई हैं, स्त्री हैं, बान्धव पुत्र हैं, ये तो सब तुझे बांधने वाले हैं और ये सब स्वप्न - सृष्टि की भाँति प्रतिभासक सत्ता वाले हैं । 
.
और हे मन ! यह तन - मन, जवानी अवस्था आदि तो सब मिथ्या हैं । निर्गुण राम का निश्‍चय अन्तःकरण में धारण कर । उनकी आज्ञा रूपी हाथ में काल - चक्र घूमता है । 
.
और यह माया तो चंचला है, इसका क्या चिन्तन करता है ? यह तो स्वरूप से मिथ्या है । अब तूँ हे मन ! अज्ञान से सचेत होकर क्यों नहीं देखता है ? तेरे अन्तकाल का दिन समीप आ रहा है । 
.
हे जीव ! यह तन और मन, राम की भक्ति के बिना सब निऱर्थक ही जाता है । राम की भक्ति से ही तन - मन की सार्थकता है । अब हृदय - प्रदेश में राम के तेजपुंज रूपी चरणों की शरण ग्रहण कर । इसी में तेरा कल्याण है ।
छन्द ~
कौन कुबुद्धि भई घट अंदर, 
तूँ अपने प्रभु सों मन चोरै । 
भूल गयो बिषिया सुख में सठ, 
लालच लाग रह्यो अति थोरै ।
ज्यूं कोउ कंचन छार मिलावत, 
लेकर पत्थर सौं नग फोरै । 
सुन्दर या नर देह अमोलक, 
तीर लगी नवका कित बोरै ॥३३॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें