#daduji
卐 सत्यराम सा 卐
दोष अनेक कलंक सब, बहुत बुरा मुझ मांहि ।
मैं किये अपराध सब, तुम तैं छाना नांहि ॥
गुनहगार अपराधी तेरा, भाजि कहाँ हम जाहिं ।
दादू देख्या शोध सब, तुम बिन कहीं न समाहिं ॥
--------------------------------------------
दूसरे में कभी कोई दोष दिखे तो पहले यह सोचना चाहिये कि कहीं मेरे अपने मन की कलुषता ही तो दोष नहीं दिखा रही है ? ऐसा हो तो फिर यह देखे कि ‘मेरे में यह दोष कि नहीं ।’ यदि अपने में वह दोष है तो फिर दूसरे को दोषी कहने का क्या अधिकार है ! अतएव हमें दूसरे की आलोचना और निन्दा से सदैव बचना चाहिये, इसी में परम लाभ है ।
भाई हनुमान प्रसाद पोद्दार जी.......

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें