॥ श्री दादूदयालवे नमः॥
*सवैया ग्रन्थ(सुन्दर विलास)*
साभार ~ @महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य - श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
*२१. भक्ति ज्ञान मिश्रित को अंग*
.
*बैठत रांम हि उठत रांम हि,*
*बोलत रांम हि रांम रह्यौ है ।*
*जीमत रांम हि पावत रांम हि,*
*ध्यायत रांम हि रांम गह्यौ है ॥*
*जागतं रांम जा सोवत रांम हि,*
*जोवत रांम हि रांम लह्यौ है ।*
*देतहु रांम हि लेतहु रांम हि,*
*सुन्दर रांम हि रांम कह्यौ है ॥१॥*
*सर्वव्यापक राम* : जो बैठते हुए, उठते हुए तथा बोलते हुए भी राम का ही नाम लेता रहता है;
जो भोजन करते हुए, जल पीते हुए, किसी वस्तु का ध्यान करते हुए भी राम का नाम लेता रहता है ।
जो जागते हुए, सोते हुए एवं किसी की प्रतीक्षा करते हुए भी आम का स्मरण नहीं भूलता ।
*श्री सुन्दरदासजी* कहते हैं - तथा लेन-देन(व्यापार-व्यवहार) करते समय भी राम नाम का स्मरण करता रहता है ॥१॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें