#daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः॥
.
*सवैया ग्रन्थ(सुन्दर विलास)*
साभार ~ @महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य - श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
*२०. साधु को अंग*
.
*सांचौ उपदेश देत भली सीख देत,*
*समता सुबुद्धि देत कुमति हरत हैं ।*
*मारग दिखाइ देत भाव हू भगति देत,*
*प्रेम की प्रतीति देत अभरा भरत हैं ॥*
*ज्ञान देत ध्यान देत आतमा बिचार देत,*
*ब्रह्म कौ बताइ देत ब्रह्म मैं चरत हैं ।*
*सुन्दर कहत जग संत कछु देत नाहिं,*
*संत जन निश दिन देबौई करत हैं ॥२३॥*
*सन्तों की दानशीलता* : महाराज श्री सुन्दरदास जी कहते हैं कि सन्तों के विषय में यह प्रवाद फैला हुआ है कि वे जगत् से लेते ही लेते हैं, कुछ देते नहीं; वस्तुतः वे जगत् को बहुत कुछ देते ही रहते हैं जैसे -
वे जिज्ञासु को सत्य ज्ञान का उपदेश देते हैं, भली शिक्षा देते है, सब में समभाव रखने की सदबुद्धि दे कर उसकी कुबुद्धि को नष्ट कर देते हैं ।
सन्मार्ग दिखाते हुए शिष्य को भगवान् के प्रति भाव भक्ति सिखाते हैं, प्रेमभाव प्रदान करते हैं तथा खाली मष्तिक को सद्गुणों से भर देते हैं ।
ज्ञान एवं ध्यान का मारग बताते हैं, आत्मविचार की शक्ति प्रदान करते हैं, ब्रह्मज्ञान का उपदेश करते हैं, तथा साक्षात्कार की ओर प्रवृत करते हैं ।
*श्री सुन्दरदास जी* कहते हैं - जगत् भले ही कहता रहे कि सन्त कुछ देते नहीं; परन्तु वे जगत् को सदा कुछ न कुछ देते ही रहते हैं ॥२३॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें