॥ श्री दादूदयालवे नमः॥
*सवैया ग्रन्थ(सुन्दर विलास)*
साभार ~ @महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य - श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
*२३. आपुने भाव को अंग*
.
*मनहर छन्द -*
*जैसैं स्वान कांच कै सदन मधि देखि और,*
*भूँकि भूँकि मरत करत अभिमानं जू ।*
*जैसैं गज फटिक शिला सौं अड़ि तौरै दंत,*
*जैसैं सिंघ कूप मांहि उझकि भुलांन जू ॥*
*जैसैं कोऊ फेरि खात फिरत देखै जगत,*
*तैसें ही सुन्दर सब तेरौ ई अज्ञानं जू ।*
*आपु ही कौ भ्रम सु तौ दूसरौ दिखाई देत,*
*आपु कौ बिचारौ कोऊ दूसरौ न आंन जू ॥२॥*
जैसे कोई कुत्ता किसी दर्पण लगे भवन में चला जाय, वहाँ लगे दर्पण में अपनी आकृति देखकर, उसे अन्य कुत्ता समझते हुए, भोंक भोंक कर अपना अभिमान प्रकट करे ।
जैसे कोई हाथी श्वेत स्फटिक शिला को अपने श्वेत दाँतों का प्रतिस्पर्धा मान कर उसे टक्कर मारता हुआ अपने दाँत तुड़ा बैठे । या कोई सिंह किसी कूए में अपनी ही आकृति देख कर उसे दूसरा समझता हुआ उस कुए में छलांग लगा दे ।
जैसे कोई हिंडौल में चक्कर खाता हुआ संसार को घूमता हुआ माने । *श्री सुन्दरदास जी* कहते हैं - रे प्राणी ! इसी प्रकार जगत् के विषय में तेरा यह सब भ्रम ही है । अतः तूँ अपने आत्मभाव पर ही विचार कर; क्योंकि जगत में तेरे अतिरिक्त अन्य कोई नहीं है ॥२॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें