#daduji
卐 सत्यराम सा 卐
*श्री दादू अनुभव वाणी*
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥
.
*माया का अँग १२*
.
*जाया माया मोहनी*
काल कनक अरु कामिनी, परिहर इनका संग ।
दादू सब जग जल मुवा, ज्यों दीपक ज्योति पतँग ॥ ७३ ॥
७३ - ७४ में साधक को कनक कामिनी - संग त्याग की प्रेरणा कर रहे हैं - कनक और कामिनी काल रूप हैं, इनका संग छोड़ । जैसे दीपक ज्योति में पतँग जल मरते हैं, वैसे ही कनक - कामिनी के मोह में पड़कर सब जगत् काम - लोभादि से जल - जल कर मर रहा है ।
.
जहां कनक अरु कामिनी, तहं जीव पतँगे जाँहिं ।
अग्नि अनन्त सूझे नहीं, जल - जल मूये माँहिं ॥ ७४ ॥
जहां भी कनक और कामिनी रूप अग्नि होती है, वहां ही जीव - पतँग चले जाते हैं और काम, लोभ, राग, द्वेषादि रूप अग्नि की अनन्त ज्वालायें भी उन्हें दाहक रूप नहीं दीखतीं, इसीलिए उनमें जल - जल कर मर जाते हैं ।
.
*चित्त कपटी*
घट माँहीं माया घणी, बाहर त्यागी होइ ।
फाटी कंथा पहर कर, चिन्ह करे सब कोइ ॥ ७५ ॥
७५ - ७६ में दँभी त्यागी का परिचय दे रहे हैं - अन्त:करण में तो अत्यधिक माया की आशा रखते हैं और बाहर से त्यागी - से बने रहते हैं । फटी गुदड़ी पहन कर त्यागियों के सभी चिन्ह करके दिखाते हैं ।
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें