सोमवार, 12 जून 2017

= माया का अंग =(१२/६४-६)


#daduji
卐 सत्यराम सा 卐 
*श्री दादू अनुभव वाणी* 
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥ 
*माया का अँग १२*
.
*काम* 
दादू यहु तो दोजख देखिये, काम क्रोध अहँकार ।
रात दिवस जरबो करे, आपा अग्नि विकार ॥ ६४ ॥ 
६४ - ६९ में कहते हैं - कामादि गुण और कामियों का संग त्याज्य है । हे साधको ! इन काम, क्रोध अहँकारादि को नरक रूप देखकर इनसे दूर रहो । इस अहँकारादि विकार रूप नरकाग्नि में प्राणियों के अन्त:करण रात - दिन जलते रहते हैं । 
.
विषय हलाहल खाइ कर, सब जग मर मर जाइ । 
दादू मोहरा नाम ले, हृदय राखि ल्यौ लाइ ॥ ६५ ॥ 
सब जगत के प्राणी विषयासक्ति - महाविष खाकर बारँबार जन्मते मरते जा रहे हैं । उससे बचने के लिए निरंजन राम का नाम रूप जहरमोहरा(विषघ्न वस्तु) हृदय में रखते हुये राम में ही वृत्ति लगानी चाहिए । 
.
जेती विषया विलसिये, तेती हत्या होइ । 
प्रत्यक्ष मानुष मारिये, सकल शिरोमणि सोइ ॥ ६६ ॥ 
जितना वीर्य का पतन होता है उतनी ही प्रत्यक्ष मानव मारने की हत्या होती है, जो सभी हत्याओं में शिरोमणि हत्या है ।
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें