रविवार, 26 नवंबर 2017

= साधु का अँग =(१५/८५-७)


#daduji
卐 सत्यराम सा 卐 
*श्री दादू अनुभव वाणी* 
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥ 
*साधु का अँग १५* 
निराकार सौं मिल रहे, अखँड भक्ति कर लेह । 
दादू क्यों कर पाइये, उन चरणों की खेह ॥८५॥ 
जो अँखड भक्ति द्वारा निराकार ब्रह्म से मिलकर अपने को अखँड बना लेते हैं, वे ही सँत हैं । उन सँतों के चरणों की रज सहज में कैसे प्राप्त हो सकती है ? 
.
साधु सदा सँयम रहे, मैला कदे न होइ । 
दादू पँक परसै नहीं, कर्म न लागे कोइ ॥८६॥ 
सँत सदा सँयम से रहता है, उसका अन्त:करण कभी भी मैला नहीं होता । कारण, वह किसी भी निषिद्ध कर्म में नहीं लगता, इसीलिए उसे पाप रूप कीचड़ स्पर्श नहीं करता । 
.
साधु सदा सँयम रहे, मैला कदे न होइ ।
शून्य सरोवर हँसला, दादू विरला कोइ ॥८७॥ 
सन्त सदा सँयम से रहता है, उसका अन्त:करण अविद्या - मल से मैला कभी नहीं होता; किन्तु ब्रह्म - सरोवर पर रहने वाला ऐसा जीवन्मुक्त सँत - हँस कोई विरला ही मिलता है । 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें