🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🙏 *श्री दादूदयालवे नमः ॥* 🙏
🌷 *#श्रीसुन्दर०ग्रंथावली* 🌷
रचियता ~ *स्वामी सुन्दरदासजी महाराज*
संपादक, संशोधक तथा अनुवादक ~ स्वामी द्वारिकादासशास्त्री
साभार ~ श्री दादूदयालु शोध संस्थान,
अध्यक्ष ~ गुरुवर्य महमंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमारामजी महाराज
https://www.facebook.com/DADUVANI
.
*= सहजानन्द(ग्रन्थ २७) =*
.
*सोझा पीपा१ सहज समाना ।*
*सेन२ धना३ सहजैं रस पाना ॥*
*जन रैदास४ सहज कौं बन्दा ।*
*गुरु दादू सहजैं आनन्दा ॥२३॥*
(१. पीपा= भगवद्भक्त क्षत्रिय थे ।) (२. सेन=सेनभक्त प्रसिद्ध जाति के नाई थे ।) (३. धना = भगवद्भक्त जाति के जाट थे ।) (४. रैदास= प्रसिद्ध भक्त चमार थे ।)
भगवद्भक्त पीपा सेनभक्त(नाई) तथा धना जाट ने भी सहज साधना से ही भगवद्रस का पान किया था । सन्त रैदास भी सहज साधना से ही राम की उपासना करते थे । गुरु दादूदयाल भी सहज समाधि में ही परमसुख का आनन्द लेते थे ॥२॥
.
*= दोहा =*
*एकै सहज सुभाव गहि, संतनि कियौं बिलास ।*
*मनसा बाचा कर्मना, तिहिं पथि सुन्दरदास ॥२४॥*
॥ समाप्तोSयं सहजानन्द ग्रन्थः ॥२६॥
कहने का तात्पर्य यह है कि सभी सन्तों ने सहज साधना के द्वारा भगवच्चरणों का ध्यान करते हुए परमतत्व का साक्षात्कार किया है । महात्मा सुन्दरदासजी भी मन, वचन, कर्म से गुरु के बताये इसी पथ(सहज साधना) के पथिक हैं । वे भी सहज साधना से ही भगवच्चरणों में लीन रहते है) ॥
*सहजानन्द नामक ग्रन्थ समाप्त*
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें