मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

= सुन्दर पदावली(११. राग देवगन्धार १/२) =

#daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= ११. राग देवगन्धार =*
.
(१) 
*कब हूं असुर मनुष्य देह धरि, भू मंडल मैं आयौ ॥* 
*कब हूं पशु पंषी पुनि जलचर, कीट पतंग दिषायौ ॥२॥* 
कभी मैं असुरों तथा मनुष्यों की योनि में भूलोक में आकर इधर उधर विचरण करता रहा । कभी जलवासी प्राणी या कभी कीट एवं पतंग की योनि में पहुँच गया ॥२॥ 
*तीनौं गुन के कर्मनि करिकैं, नाना योनि भ्रमायौ ।* 
*स्वर्ग मृत्यु पाताल लोक मैं, ऐसौ चक्र फिरायौ ॥३॥* 
मैं सत्त्व रज तम - इन तीनों गुणों से युक्त कर्म करता हुआ अनेक योनियों में घूमता रहा । यहाँ तक कि मुझसे स्वर्ग, मृत्यु, पाताल - कोई लोक भी नहीं छूटा ॥३॥ 
*यह तौ स्वप्नौ है अनादि कौ, बचन जाल बिथरायौ ।*
*सुन्दर ज्ञान प्रकास भयौ जब, भ्रम संदेह बिलायौ ॥४॥* 
मेरा यह स्वप्न काल तो अनादि काल से चला आ रहा है । इसके वर्णन में केवल वचनों का ही विस्तार होगा । तत्त्व कुछ नहीं मिलेगा । 
महाराज श्रीसुन्दरदासजी कहते हैं - जब मुझे गुरुपदेश ज्ञान का प्रकाश मिला तभी मेरा यह भ्रम या सन्देह विनष्ट हुआ ॥४॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें