सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

= सुन्दर पदावली(११. राग देवगन्धार ४/१) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= ११. राग देवगन्धार =*
(४) 
*अब हम जान्यौ सब मैं साषी ।* 
*साषि पुरातन सुनि आगिली देह भिन्न करि नांषी ॥टेक॥* 
अब हमने सभी प्राणियों में साक्षी रूप से स्थित उस चेतन तत्त्व को पहचान लिया है । हमने प्राचीन महात्माओं के वचन भी सुने हैं उनमें इस तत्त्व को देह से भिन्न ही बताया गया है ॥टेक॥ 
*साषी सनकादिक अरु नारद दत्त कपिल मुनि आषी ।* 
*अष्टाबक्र बसिष्ठ ब्यास-सुत उन प्रसिद्ध यह भाषी ॥१॥* 
हमने सनक, सनन्दन, नारद, दत्तात्रेय, कपिल मुनि, अष्टावक्र, वसिष्ठ, शुकदेव आदि पुराने सन्तों के भी वचन सुने हैं; उनमें भी इस तत्त्व को पृथक् ही बताया गया है ॥१॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें