गुरुवार, 21 मार्च 2019

= सुन्दर पदावली(१७ राग जैजैवन्ती - १/१) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
*= १७. राग जैजैवन्ती(१/१)=*
*काहे कौं भ्रमत है तूं बावरे अनित्र जाइ ।* 
*जासूं तूं कहत दूरि सोतो तेरै पास है ॥(टेक)* 
*ऐसैं तूं बिचारि देषि व्यापक है तोहि मांहिं ।* 
*दूध मांहिं घृत जैसैं फूलनि मैं बास है ॥१॥* 
*बाहरि कूं दौरै तेरै हाथ न परत कछु ।* 
*उलटि अपूठौ तेरौ तोही मैं प्रकास है ॥२॥* 
अरे पागल ! तूँ इधर उधर अन्यत्र क्यों दौड़ रहा है । जिसे तूँ दूसरे स्थान पर समझ रहा है वह तो रे अतिशय निकट – तेरे हृदय में ही विराजमान है ॥टेक॥ 
तू स्वयं विचार कर देख ! वह सूक्ष्म तत्त्व तुझ ही में वैसे ही विराजमान है जैसे दूध में घृत या पुष्पों में गन्ध रहती है ॥१॥ 
बाहर दौड़ने से तुझे वह अभीष्ट वस्तु नहीं मिलेगी । यदि तूँ घूम कर पीछे देखे तो वह सूक्ष्म वस्तु तेरे पास ही मिलेगी । उसी का यह प्रकाश तुझ में हो रहा है ॥२॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें