रविवार, 31 मार्च 2019

= सुन्दर पदावली(१८. राग रामगरी - ३/१) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
.
*सतगुरु शब्दहुं जे चले तेई जन छूटे ।* 
*जग मरजादा मैं रहे ते महुकम लूटे ॥(टेक)* 
*कुल की मोटी संकला पग बांधे दोई ।* 
*गले तौक कर हथकरी क्यौं निकसै कोई ॥१॥* 
जो साधक शिष्य, गुरुपदेश के अनुसार, भगवद्भक्ति में लग गये, वे ही इस भवबन्धन से मुक्त हो सके हैं । जो गुरुपदेश के बाद भी जगन्मर्यादा की पूर्ति में ही लगे रहे उनका समझो सर्वनाश हो गया ॥टेक॥ 
कुल – मर्यादा की मोटी मोटी श्रृङ्खलाओं ने मनुष्य के दोनों पैर बांध दिये हैं । गले में फन्दा, हाथों में हथकड़ी डाल दी है । अब इस बन्धन से कौन छूट सकता है ॥१॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें