रविवार, 7 अप्रैल 2019

= सुन्दर पदावली(१८. राग रामगरी - ६/२) =

#daduji

॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥ 
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली* 
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी, 
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान) 
.
*कहत दश अवतार जग मैं औतरे आई ।* 
*काल तेऊ झपटि लीने बस नहीं काई ॥२॥*
*कौरवा पांडवा रावन कुम्भकरनाई ।* 
*गरद वैसै भये जोधा षवरि नां पाई ॥३॥* 
*घट धरें कोइ थिर न दीसै रङ्क अरु राई ।* 
*दास सुन्दर जानि ऐसी राम ल्यौ लाई ॥४॥* 
सुनते हैं, इस जगत् में दश अवतार समय समय पर हुए । उनको भी मृत्यु ने ग्रास बना लिया और किसी का वश नहीं चला ॥२॥
कौरव, पाण्डव, रावण, कुम्भकर्ण आदि योद्धा भी समय आने पर धूल में मिल गये । किसी को आज उनकी कोई खोज खबर(सूचना) भी नहीं है ॥३॥ 
हम को कोई भी देहधारी, भले ही वह राजा हो या रंक, यहाँ स्थिर नहीं दिखायी दिया । महाराज सुन्दरदासजी कहते हैं – यह बात समझ कर तुम राम से लय लगाओ ॥४॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें