गुरुवार, 2 जनवरी 2020

= सुन्दर पदावली(१३. बहिर्लापिका. २०) =

 #daduji
॥ श्री दादूदयालवे नमः ॥
स्वामी सुन्दरदासजी महाराज कृत - *सुन्दर पदावली*
साभार ~ महंत बजरंगदास शास्त्री जी,
पूर्व प्राचार्य ~ श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(जयपुर) व राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय(चिराणा, झुंझुनूं, राजस्थान)
.
*= (१३. बहिर्लापिका. २०) =*
.
*उत्तम जन्म सु कौंन कौंन बपु चित्रत कहिये ।* 
*ब्रह्मा षोज्यौ कवन कौंन पय ऊपरि लहिये ॥* 
*धनुष संधियत कौंन कौंन अक्षय तरु प्रागा ।* 
*दृग उन्मीलत कौंन कौंन पशु निपट अभागा ।* 
*अब दान कवन कर दीजिये कौंन नाम शिव रसन घर ।* 
*कहि सुन्दर याकौ अर्थ यह “नमोनाथ सब सुखकर” ॥२०॥* 
(‘बहिर्लापिका’ उसे कहते हैं जहाँ अभिधेय अर्थ छन्द के बाहर से लिया गया हो ।) 
उत्तम जन्म किसका कहा जाय ? मनुष्य का; क्योंकि मनुष्य जन्म में आ कर प्राणी भगवान् की प्राप्ति का उपाय कर सकता है । 
किसी प्राणी का शरीर चित्रित होता है ? मयूर का । 
ब्रह्मा ने किसकी खोज की थी ? सावित्री की । 
दूध के ऊपर क्या होती है ? मलाई । 
धनुष से किस साधन द्वारा लक्ष्य किया जाता है ? बाण से । 
प्रयाग क्षेत्र में कौन वृक्ष अक्षय है ? वट वृक्ष । 
निद्रारहित नेत्र किसके हैं ? देवता के । (देवता को निद्रा नहीं आती) । 
पूर्णतः मन्दभाग्य पशु कौन है ? गधा । 
दान किससे देते हैं ? हाथ से । 
मंगलकारी शब्द क्या है ? शिव(सुख) । सबका सामूहिक उत्तर है – नमो नाथ सब सुख कर(भगवान् को प्रणाम करना सर्वथा सुखदायी होता है ॥२०॥
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें