मंगलवार, 17 मार्च 2020

= २१५ =

🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
*श्री दादू अनुभव वाणी, द्वितीय भाग : शब्द*
*राग आसावरी ९ (गायन समय प्रात: ६ से ९)*
टीका ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥
.
२१५ - चतुष्ताल
हरि केवल एक अधारा, 
सोई तारण तिरण हमारा ॥टेक॥
ना मैं पँडित पढ़ गुण जानूँ, 
ना कुछ ज्ञान विचारा ।
ना मैं अगमी ज्योतिष जानूँ, 
ना मुझ रूप सिंगारा ॥१॥
ना तप मेरे इन्द्री निग्रह, 
ना कुछ तीरथ फिरणा ।
देवल पूजा मेरे नाहीं, 
ध्यान कछू नहिं धरणा ॥२॥
जोग जुगति कछू नहिं मेरे, 
ना मैं साधन जानूँ ।
औषधि मूली मेरे नाँहीं, 
ना मैं देश बखानूँ ॥३॥
मैं तो और कछू नहिं जानूँ, 
कहो और क्या कीजै ।
दादू एक गलित गोविन्द सौं, 
इहि विधि प्राण पतीजै ॥४॥
जो तिरने वालों को भी तारने वाले हैं वे हरि ही एक मात्र हमारे आश्रय हैं । 
.
न मैं पढ़ना - गुणना जानने वाला पँडित हूं, न मुझ में कुछ ज्ञान - विचार ही है । न मैं भविष्य की बात कहने वाला हूं, न ज्योतिष ही जानता हूं । न मुझे नाना प्रकार के रूप बनाना और श्रृंगार करना ही आता है । 
.
न मैंने इन्द्रिय - निग्रहादिक तप ही किये हैं, न मैंने तीर्थों में ही कुछ भ्रमण किया है । न मेरे द्वारा देव - मंदिरों की पूजा हो सकी है, न कुछ ध्यान ही करता हूं, 
.
न मेरे को कुछ योग - युक्ति ही आती है और न मैं कोई साधन ही जानता हूं । न मेरे पास जड़ी - बूँटी आदि औषधि ही है, न मैं देशान्तरों की कथाएँ कहता हूं । 
.
मैं तो अन्य कुछ भी नहीं जानता और आप ही कहें क्या किया जाय ? मैं तो एक गोविन्द के प्रेम रस में गला हुआ हूं । इसी प्रकार प्रेमाभक्ति में रत होने पर ही मेरे मन को प्रभु प्राप्ति का विश्वास होता है ।
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें