गुरुवार, 25 जून 2020

= १७९ =


🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*समर्थ सिरजनहार है, जे कुछ करै सो होइ ।*
*दादू सेवक राख ले, काल न लागै कोइ ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ बिनती का अंग)*
====================
साभार ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
*श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु*, *भक्त*
###################
राणा ने मीरांजी को मरवाने के लिये शालग्राम के पिटारी में बंद सर्प भेजा था । मीराजी ने स्नान करके उसे खोला तो, सर्प के स्थान में शालग्राम ही निकले । इससे सूचित होता है कि भक्तों के विपरीत भी शुभ हो जाते हैं ।
भक्तों के विपरीत भी, शुभ होते तत्काल ।
अहि से शालग्राम भी, मीरां देख निहाल ॥३४८॥
#### श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ####
### श्री नारायणदासजी पुष्कर, अजमेर ###
^^^^^^^//सत्य राम सा//^^^^^^

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें