सोमवार, 22 जून 2020

= १७३ =


🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏🇮🇳 *卐 सत्यराम सा 卐* 🇮🇳🙏🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू चिन्ता राम को, समर्थ सब जाणै ।*
*दादू राम संभाल ले, चिंता जनि आणै ॥*
*(श्री दादूवाणी ~ विश्वास का अंग)*
====================
साभार ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
*श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु*, *भक्त*
###################
महाभारत में अर्जुन ने प्रतिज्ञा की थी कि - "कल सांय काल से पहले जयद्रथ को न मारा तो अग्नि में प्रवेश कर जाऊंगा ।" इस पर कौरव दल ने निश्चय किया था कि - "हम सब एक होकर जयद्रथ को बचा लेंगे ।" फिर अर्जुन आप ही अग्नि में जल मरेगा और हमारी विजय हो जायेगी । किन्तु भगवान ने अर्जुन की प्रतिज्ञा कैसे विचित्र ढंग से रखी सो अति प्रसिद्ध है । इससे सूचित होता है कि भगवान भक्त की टेक रख ही लेता है ।
विविध भांति से रखत है, जगपति जन की टेक ।
जयद्रथ को, न बचा सका, कौरव दल हो एक ॥३८८॥
#### श्री दृष्टान्त सुधा सिन्धु ####
### श्री नारायणदासजी पुष्कर, अजमेर ###
^^^^^^^//सत्य राम सा//^^^^^^

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें