🌷🙏🇮🇳 *#daduji* 🇮🇳🙏🌷
🌷🙏 *卐 सत्यराम सा 卐* 🙏🌷
🌷 *#०दृष्टान्त०सुधा०सिन्धु* 🌷
https://www.facebook.com/DADUVANI
*दादू काम कठिन घट चोर है, घर फोड़ै दिन रात ।*
*सोवत साह न जागई, तत्त्व वस्तु ले जात ॥*
*(#श्रीदादूवाणी ~ माया का अंग)*
=================
साभार ~ ### स्वामी श्री नारायणदासजी महाराज, पुष्कर, अजमेर ###
साभार विद्युत् संस्करण ~ महन्त रामगोपालदास तपस्वी तपस्वी
.
श्री दृष्टान्त सुधा - सिन्धु ---------ब्रह्मचर्य
###########################
यूनान के संत सुकरात से उनके एक शिष्य ने पूछा - 'नारी संग कितने दिन में करना चाहिये ?
सुकरात - 'जीवन भर में एक बार ।'
शिष्य - 'इतने में सन्तोष नहीं होता ?
सुकरात - दो बार । इसी प्रकार करते करते सुकरात ने १५ दिन में एक बार एक बार कहा ।
फिर उसने कहा - इतने में सन्तोष नहीं होता ?
सुकरात - उसी कामी कुत्ते को चाहिये कि कफन-काठी समान पहले लाकर रख ले, फिर जैसी उसकी इच्छा हो वैसे ही करें । इससे सूचित होता है कि अधिक बिन्दुपात से शीध्र ही मृत्यु होती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें