॥ दादूराम सत्यराम ॥
*"श्री दादूदयाल वाणी(आत्म-दर्शन)"*
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज
.
*विचार का अंग १८*
.
*ज्यों दर्पण में मुख देखिये, पानी में प्रतिबिम्ब ।*
*ऐसे आत्मराम है, दादू सब ही संग ॥३॥*
टीका - हे जिज्ञासुओं ! जैसे दर्पण में या जल में प्रतिबिम्ब दिखता है, वैसे ही जीवों के अन्तःकरण में ब्रह्म का चिदाभास पड़कर अन्तःकरण को चेतनता प्रदान करता रहता है । उसी ब्रह्म की सत्ता से सम्पूर्ण व्यवहार होता है । अतः ब्रह्म सर्वत्र ही व्यापक है ॥३॥
.
*सांच*
*जब दर्पण मांहि देखिये, तब अपना सूझै आप ।*
*दर्पण बिन सूझै नहीं, दादू पुन्य रु पाप ॥४॥*
टीका - हे जिज्ञासुओं ! जैसे काँच में अपना स्वरूप मुख दिखाई देता है, इसी तरह अन्तःकरण रूप उपाधि द्वारा पाप - पुण्यमय संसार प्रतीत होता है ॥४॥
ज्यों दर्पण में मुख देखतां, मुख दीसत है दोय ।
देखनहारा सत्य है, दूजा मिथ्या जोय ॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें