रविवार, 17 नवंबर 2013

श्री वाह्यांतर वृत्ति वार्ता(ष.दि.- १/४)


卐 दादूराम~सत्यराम 卐
.
*श्री वाह्यांतर वृत्ति वार्ता*
रचना ~ संतकवि कविरत्न स्वामी नारायणदास जी महाराज, पुष्कर, राजस्थान ॥ 
षष्ठम दिन ~ 
.
कवि - 
वाह्य वृत्ति षष्ठे दिवस, निज हिय में हर्षाय ।
आई आंतर पास में, बैठी शीश नमाय ॥१॥ 
आंतर लखकर वाह्य को, सुमिर राम सह प्रेम । 
देने लागी सीख शुभ, जिससे होवे क्षेम ॥२॥ 
सखी ! एक नर ऐसा आता, 
बड़ी-बड़ी सो बात बनाता । 
है धनवान सेठ सखि ! जानी, 
नहिं यह तो है दंभ सयानी ॥३॥
आं. वृ. - “एक नर आता है और बड़ी-बड़ी बातें बनाता है । बता वह कौन है ?” 
वां. वृ. - “वह तो धनी सेठ होगा ।” 
आं. वृ. - “नहिं, सखि ! वह तो दंभ है । पाखंड जिसके स्रदय में होता है, वह व्यर्थ ही अपनी बड़ाई के लिये बड़ी-बड़ी बातें सुनाता है किन्तु उसका परिणाम अच्छा नहीं होता । तू कभी भी दंभ नहीं करना । कुछ लोक लोकों को दिखाने के लिए ही अच्छे काम करते हैं किन्तु ऐसा करना ठीक नहीं । भजनादिक अच्छे कार्य तो कल्याण के लिये ही करने चाहिये । सांसारिक प्राणियों के आगे तो पाखंड कुछ दिन चल भी सकता है किन्तु स्रदयस्थ भगवान् तो नहीं ठगा जा सकता । इसलिये पाखंड नहीं करना चाहिये ।” 
.
सखी ! एक बलशाली भारी, 
निज बल से षयलोक पछारी ।
समझी सखी ! पेट यह पापी, 
नहिं, सजनी ! यह काम प्रतापी ॥४॥ 
आं. वृ. - “एक बड़ा बलवान् है । उसने अपने बल से तीनों लोक जीत लिये हैं । बता वह कौन है ।” 
वां. वृ. - “पेट है ।” 
आं. वृ. - “नहिं, सखि ! यह तो महाप्रतापी काम है । काम ने सभी को जीत लिया है । तू भी सावधान रहना । कामाधीन रहेगी तो राम नहीं मिलेंगे ।” 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें