गुरुवार, 21 नवंबर 2013

= ष. त./९-१० =

#daduji
*श्री सन्त-गुण-सागरामृत श्री दादूराम कथा अतिपावन गंगा* ~ स्वामी माधवदास जी कृत श्री दादूदयालु जी महाराज का प्राकट्य लीला चरित्र ~ संपादक-प्रकाशक : गुरुवर्य महन्त महामण्डलेश्‍वर संत स्वामी क्षमाराम जी ~
.
*(“षष्ठम - तरंग” ९/१०)* 
.
**आज्ञा पाकर गोपालदास जी ने कागज पढ़ा** 
दादू कहें - तुम क्यूं करि आवत, 
कारण कौन, कहो हम आगे । 
नीक हिं महन्त प्रणाम कहावत, 
कागज ताहिं धर्यो मुख आगे । 
आयसु पाय गोपाल लियो कर, 
बांचत ताहिं कहे अनुरागे । 
कागज बांच कही तब शिष्य हु, 
सन्मुख यों कहिये बड़भागे ॥९॥ 
श्री दादूजी ने पूछा - भाई ! तुम क्यों आये हो ? अपना प्रयोजन हमारे सम्मुख कहो । आगन्तुक साधुओं ने कहा - गलता महन्त जी ने आपको प्रणाम कहलवाया है, और यह कागज - सन्देश भिजवाया है । यों कह कर कागज सम्मुख धर दिया । तब गुरु आज्ञा पाकर गोपाल दास शिष्य संत ने बाँच कर सुनाया । फिर साधुओं ने मौखिक निवेदन किया ॥९॥ 
.
**साधुओं ने गलता ले जाने का आग्रह किया**
एकहि बार दया करिके अब, 
आप यहां दिन रैन रहाई । 
जो कहुं नांहि बने तुम आवन, 
संत कहें - करियो चित लाई । 
यों हि सुनाय कही चहुं साधुन, 
संत कहें - तुम महंत बुलाई । 
एकहि बार चलो गलता अब, 
आप बुलावन मोहि पठाई ॥१०॥ 
स्वामीजी ! कृपा करके एक बार गलता - पधारिये । आपको बुलाने के लिये ही महन्त जी ने हमें भेजा है । चाहे एक दिन - रात ही वहाँ ठहरना ॥१०॥ 
(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें