#daduji
॥ दादूराम सत्यराम ॥
*#श्रीदादूदयालवाणी०आत्मदर्शन*
टीका ~ महामण्डलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ पंडित श्री स्वामी भूरादास जी
साभार विद्युत संस्करण ~ गुरुवर्य महामंडलेश्वर संत श्री १०८ स्वामी क्षमाराम जी महाराज
.
*बिनती का अंग ३४*
.
*करुणा*
*सो कुछ हम थैं ना भया, जा पर रीझे राम ।*
*दादू इस संसार में, हम आये बेकाम ॥२१ख॥*
टीका ~ हे जिज्ञासुओं ! हरि - स्मरण, सत्संगति जो सुकृत हैं, जिनके करने से प्रभु प्रसन्न होते हैं, सो तो हमारे से हुआ नहीं क्योंकि जड़ बुद्धि होने से किया नहीं ? इस लोक में हमारा मनुष्य - जन्म वृथा ही जा रहा है ॥२१ख॥
(क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें